Jai Bundelkhand Mahavidyalaya Kulpahar, Mahoba
Welcome to
जय बुंदेलखंड महाविद्यालय,
कुलपहाड़, महोबा, (उ.प्र.)
Team1

डॉ0 बाबूलाल तिवारी

FOUNDER

Jbmcollege.kukpahar@gamil.com

महाविद्यालय में शिक्षा का मूल प्रयोजन समाज को दिशा देना और युवाशक्ति को सकारात्मक और सर्जनशील से उर्जस्थित करना है। यह महाविद्यालय ज्ञान की अनेकानेक विधाओं में, विशेषतः वर्तमानकाल की आवश्यकताओं के लिए प्रासंगिक क्षेत्रों में, उच्च अध्ययन के लिए सतत प्रयास कर रहा है। महात्मा गांधी जी के विचारों से प्रेरित तथा इन्द्रयाल सिंह जी की स्मृति से जुड़ा और राष्ट्र भाषा हिंदी के माध्यम से शिक्षा में संलग्न इस महाविद्यालय का परिसर आधुनिक तकनी की सुविधाओं, आवास व्यवस्था, पुस्तकालय आदि से सुसन्नित है और इसे उत्कृष्ट बनाने के लिए सभी शिक्षक और सहकर्मी तत्पर हैं।
आज के बदलते समय में जब मीडिया और वैश्वीकरण हमारे अनुभव का हिस्सा बन चुका है। अतः यह आवश्यक हो गया है कि युवा पीढ़ी उस दृष्टि से उपयोगी कौशलों से युक्त हो। इसे ध्यान में रखकर कंप्यूटर, विदेशी भाषा, संचार, साहित्य, फिल्म और संस्कृति से जुड़े अनुशासनों में शिक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर यहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर ऐसे अनेक समुदायों सामान्य तथा पिछड़े वर्ग के साथ-साथ जैसे दलित तथा जनजाति के लिए अध्ययन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं जो महत्वपूर्ण तो हैं पर प्रायः उपेक्षित रहे हैं। ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के लिए यह संस्थान अनेक संभावनाओं के द्वार खोलता हैं।
शीघ्र ही शिक्षा के स्तर को इस ग्रामीण परिवेश में मजबूत करने हेतु और अनेक महत्वपूर्ण विषयों में भी अध्यापन का कार्य आरंभ करने का प्रयास किया जा रहा है।.